उत्तरप्रदेश राज्य के फ़तेहपुर में मंगलवार को प्रेस वेलफेयर एसोशिएशन की खागा इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर स्थित एसडीम, सीओ वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम नन्द कुमार मौर्य व सीओ ब्रजमोहन राय व वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला को संगठन का टेबल कैलेण्डर व बुके भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही निडरता एवं निष्पक्षता पूर्वक खबर लेखन कार्य कर समाज मे जागरूकता फैलाने की नेक सलाही दी। साथ ही कानून एवं शांति ब्यवस्था बनाए रखने व अपराध नियंत्रण में सहयोग की अपेक्षा भी की। दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर संगठन के जिला इकाई के कोषाध्यक्ष मुन्ना उर्फ नफीस राइन, अजरा न्यूज तहसील प्रभारी संजय पटेल,विवेक सिंह,क्राइम 24 आवर्स से राज विश्वकर्मा, सिटी टीवी से अनिल केशरवानी सी न्यूज प्रभारी ब्रजेश कुमार, दुर्वेन्द सिंह, न्यूज नेशन से कमरुल हसन, आज तक टीवी से सन्तोष विश्वकर्मा, सी न्यूज टीवी से ब्रजेश श्रीवास्तव, दैनिक भास्कर तहसील प्रभारी कमलेन्द्र सिंह, वी टीवी इंडिया न्यूज प्रभारी विनोद मौर्य, संविधान रक्षक से सुशील गौतम, क्राइम 24 आवर्ष जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सिंह, डेली न्यूज एक्टिविस्ट प्रभारी दिनेश सिंह, मुकेश द्विवेदी समेत अधिवक्ता उमेश चन्द्र पाल, रोहित सिंह, हरिशंकर सिंह, संजय सिंह, जिंतेंद्र यादव समेत लगभग डेढ़ दर्जन संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।