पूर्वदशम कक्षा 9-10 छात्रवृत्ति में पंजीकरण कम होने पर शासन ने अधिकारियों पर कार्यवाही के दिये संकेत
पूर्वदशम कक्षा 9-10 छात्रवृत्ति में पंजीकरण कम होने पर शासन ने अधिकारियों पर कार्यवाही के दिये संकेत जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी फतेहपुर प्रसून राय ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत जारी संशोधित समय-सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदनों का फाइनल सबमिशन दिनांक 14.01.2024 तक किया जाना है, जिसके सापेक्ष शिक्षण संस्थानों द्वारा दिनांक-19 जनवरी, 2024 तक ही छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन को अग्रसारित किया जाना है, जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मात्र 08 दिन शेष है। गतवित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष वर्तमान वित्तीय वर्ष में ऑनलाईन आवेदनों की संख्या कम होने के कारण शासन स्तर पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समस्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत पात्र समस्त छात्र/छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें। उक्त के सम्बन्ध में समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अवशेष छात्र/छात्राओं के आवेदन कराते हुए अपनी लॉगिन से लम्बित आवेदनों को निर्धारित समयान्तर्गत नियमानुसार अग्रसारित कराने का कष्ट करें, जिससे शतप्रतिशत पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया जा सके। यदि शिक्षण संस्थानों की लॉगिन पर डाटा अवशेष पाया जाता है, तो उसके लिए आप स्वंय उत्तरदायी होगें।