फतेहपुर विजयीपुर ।कोर्ट के जरिए भाई ने मृतक की सास, ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बांदा के देबिन का डेरा मजरे जलालपुर थाना बबेरू निवासी रामखेलावन निषाद ने बताया कि भाई कल्लू की शादी नरौली मजरे गढ़ा थाना किशनपुर में सूरजभान के पुत्री गीता देवी के साथ हुई थी। भाई कल्लू पंजाब में नौकरी करता था उसकी पत्नी गीता पिता के घर रहती थी। 17 जुलाई को गीता की प्रसव पीड़ा हुई। मायके वाले अच्छे अस्पताल में लेकर नहीं गए। जिसके कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। सूचना पर भाई कल्लू अपनी ससुराल नरौली पहुंचा। शव गांव लाने की बात कही जिस पर सास, ससुर, साला व साढू ने शव लाने नहीं दिया। वहीं पर अंतिम संस्कार किया। भाई ससुराल में ही रुक गया था। 19 जुलाई को ससुराल वालो ने सूचना दी कि भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हम लोग मौके पर पहुंचे तब पता चला कि सास, ससुर,साले, साढ़ू आदि ने मिलकर हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया है। थाने में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।