उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के विजयीपुर अन्ना की समस्या से जूझ रहे किसानों का सब्र टूट गया। बुधवार अमनी शाहीपुर और विजयीपुर के सैकड़ों किसान ब्लाक का घेराव करते हुए हंगामा किया। अफसरों द्वारा मवेशियों को पकड़ गौशाला पहुंचाने के भरोसे पर किसान शांत हुए।किसानों ने आधा सैकडा अन्ना मवेशियों को पकड़ खेल मैदान में बंद कर दिया। फिर सैकड़ों किसान ब्लॉक पहुंचे और बीडीओ कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे। बीडीओ शकील अहमद ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान मवेशियों को गौशाला भेजने की बात पर अड़े रहे। जानकारी पर नायब तहसीलदार शशांक राय, भाकियू (अरा) के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार एसएचओ जेपी शाही मौके पर पहुंचे। उन्होनें किसानों को समझाते हुए कहा कि आज ही अन्ना मवेशियों को गौशाला भेजा जाएगा। नायब तहसीलदार शशांक राय ने बताया कि अन्ना मवेशियों को गोशाला भेजने के लिए सभी गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही सभी गांव अन्ना मवेशियों से की जद से मुक्त होंगे। यहां किसान नेता सत्यम सिंह भदौरिया, ग्राम प्रधान हिंदलाल यादव, शुभम गुप्ता, अमर सिंह, ललित कुमार, अंकित, राजू मौर्य, मोनू मौर्य, आयुष कुमार, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।