सामाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाली युवा विकास समिति ने अब मलवां कस्बे में नेकी की दीवार को वजूद दिया। बेशक, यह दीवार चट्टान की नहीं लेकिन इसकी तासीर काफी गर्मी देने वाली है। जिसे कमजोर तबका अपनी जरूरत के हिसाब से हासिल कर सकता है। नेकी की दीवार से आशय उस ठिकाने से हैं जिसमें सक्षम लोग अपने गैर जरूरी गर्म कपड़े व अन्य सामान दान कर सकते हैं। यह संस्था ऐसे पहले भी प्रयास कर चुकी है। जरूरतमंद तबके को यह प्लेटफार्म समर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कपड़े वितरित किये। समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है। जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं। वह जरूरतमंदों के काम आ सके, तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार के हवाले कर सकते हैं। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। आलोक ने बताया कि यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, सचिव राम किशोर शर्मा, शनी श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, रिंकू परिहार, अंकित अग्निहोत्री, सुशील अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।