पीड़ित ने लगाई न्याय की फरियाद फतेहपुर जनपद फतेपुर पीड़िता की भूमिधरी जमीन दबंगो द्वारा व उपजिलाधिकारी खागा कि मिली भगत से विपक्षी ने जबर पीड़िता की जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में । कि पीड़िता सुनीता देवी स्व० राम फैशन निवासी ग्राम देसी पोस्ट परगन हथगाम थाना खागा तहसील खागा जिला फतेहपुर मूल निवासनीय है प्रार्थिनी अनुसूचित जाति (नगार जाति है पीड़िता विधवा गरीब महिला है । पति कि गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे पीड़िता ने अपने पति को बराबर देख रेख करती आ रही थी और पीड़िता के पति कि अचानक मृत्यु हो गई है पीड़िता आज भी। परेशान गरीब विधवा महिला है प्रार्थिनी का कोई किसी प्रकार कि आय स्रोत नहीं है पीड़िता के घर के पा विपक्षी का भट्टा लगा है मदन उर्फ राजकुमार केशरवनी निवासी ग्राम- हाल मुकाम टेनी व किशनपुर रोड खागा का रहने वाला है और प्रार्थिनी के जमीन पर भूमिधर खाता संख्या 441 गाटा संख्या 24/0.3240 टियर प्रार्थिनी कि पीड़ित कि भूमिवर जमीन पर विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी ने मेरे ही जमीन पर तरीके से जबर जास्ती निर्माण कब्ज़ा कर रहा है पीड़ित में कई बार लिखितादिय) उपजिलाधिकारी की सन 2010 से पीड़िता अपने जमीन कि पैमेइरा लिखित प्रार्थना पत्र दे रही भी पीड़ित को बराबर उपजिलाधिकारी ने बराबर अस्वासन देते रहे। कहा कि तुम चिंता मत करो जमीन बापस हम दिलायेंगे पीड़ित ने कई बार लिखित प्रार्थना पत्र च अधिकारियों को दिया और आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई प्रार्थिनी आज भी उपजिलाधिकारी खागा को लिखित प्रार्थना पत्र आज भी देती रही है जिसमें हल्का लेखपाल के द्वारा व उपजिलाधिकारी खागा दे द्वारा पीड़िता कि जमीन पर भूमिका विपक्षी ने हल्का लेखापाल व उपजिलाधिकारी कि मिलीभगत कि वजह से पीड़िता कि जमीन पर जबरजस्ती निर्माण कब्जा कर रहे है जिसमे उपजिलाधिकारी खागा व हल्का लेखपाल और विपक्षी राजनितिक का दान आज भी प्रभावित है विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी राजनितिक दबंग किस्म का है और पीड़ित को रास्ता बीच विपक्षी मदन अ राजकुमार केशरवानी ने पीड़ित को गाली गलौज व से मारने कि आये दिन धमकी मिलती रहती है और हल्का लेखपाल का नाम सत्य प्रकाश है जिसमें हल्का लेखपाल द्वारा पीड़ित को जान से मारने कि धमकी मिली है। यह लेखपाल कहता है कि तुम इस जमीन को नहीं तुम्हारे लड़के को जान से मरवा देगा जिसमे पीड़ित ने हल्का लेखपाल से हाथ जोड़ कर हि कि साहब मेरी जमीन को वापस दिला दो तो हल्का लेखपाल ने यह कहा कि वह राजनितिक व्यक्ति है आज भी पीड़ित को विपक्षी व हल्का लेखपाल के द्वारा जान से मारने कि धमकी दी जा रही है और पीड़ित के साथ किसी भी अनोही घटित घटना हो सकती है यह घटना के जिमेदार विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार हल्का लेखपाल व उपजिलाधिकारी खागा होंगे और लेखापाल ने पीड़ित को धमकी देता चला आ रहा तुमको जहा जाना है चले आइये तुम कुछ नहीं कर पाओगे में विपक्षी के पक्ष में रिपोर्ट लगाऊ गा । थर गरीब विधवा महिला है पीड़ित कि स्थिति खराब है और पीड़ित महिला कि जमीन को वापस दिलाना विपक्षी को तत्काल रोका जाना अति आवश्यक है। पीड़ित कि जमीन पर विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी उपरोक्त विपक्षी के ऊपर माननीय न्यायाल द्वारा F. R. 0034 सन 2015 को अपराधी किस्म का पूर्व विपक्षी का थाना धरियान में धारा 363,506, में जिसमें प्रार्थिनी कि जमीन जबर जास्ती पा भी पीड़ित के जमीन पर निर्माण अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है और जिसमे हल्का नेत्रापाल उपजिलाधिकारी खागा को मिलीभगत से विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी ने आज भी पीड़ित की जमीन पर गुंडे व राजनीति के बल पर पीड़ित की जमीन पर जबरन निर्माण कराया जा रहा है पीड़ित को जमीन वापस दिलाया जाए और निर्माण कार्य रोका जाए वह विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित की जान माल की सुरक्षा की जाए।