एसबीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन मलवां में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए ऐनुअल कम फ्रेशर पार्टी का आयोजन सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसबीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के संस्थापक शिवबली सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीएस कालेज की प्रबंधिका रंजना सिंह एवं प्रबंध समिति सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने की।संस्थापक शिवबली सिंह ने कहा कि यहां से फार्मेसी, बीएड, डीएलएड व आईटीआई की शिक्षा अर्जित कर विद्यार्थी फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, कुशल अध्यापक, इंजीनियर व अन्य पदो पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डा. गुलजार आलम व जयप्रकाश सिंह ने फार्मेसी कालेज व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर पढ़ाई कराना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं। विद्यार्थियों ने अपनी बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आरंभ रचनात्मक तरीके से किया गया। जिसके बाद विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में राजस्थानी डांस, बालीवुड डांस, बालीवुड मैश अप, म्यूट डांस, भांगड़ा, सोलो, डुएट और ग्रुप सिगिग, फैशन वाक शो जैसी कलाओं को शामिल किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने आशीष सिंह व भरत सिंह को मिस्टर और लक्ष्मी व अंजली को मिस फ्रेशर घोषित किया। वहीं अंकित तिवारी व जय सिंह को मिस्टर तथा मुनीबा खान व दीपा को मिस इवनिंग के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसबीएस ग्रुप के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन प्राचार्य जयप्रकाश सिंह, आईटीआई प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, जयपुरिया प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह, एफिलिएशन हेड रोहित सिंह, एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हेड शोभित गुप्ता मौजूद रहे।