अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार बाल्मीकि ने कहा कि कर्मचारी बड़ी विषम परिस्थितियों में काम कर रहा है। संविदा कर्मचारी पीएफ का कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है। बैंक से भी कोई लोन नहीं दिया जा रहा है जबकि संविदा कर्मचारियों की खुद की अपनी समस्याएं हैं। बच्चे बड़े हो गए उनकी शादी करनी है। पीएफ में जमा पैसा उनको नहीं दिया जा रहा है। स्थाई कर्मचारियों को एसीपी लगाया जाये और भुगतान किया जाए। जिला महासचिव राजेश कुमार उर्फ बब्लू पुरी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को एक छत के नीचे आना होगा। किसी भी कर्मचारियों का अहित न होने पाए। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उनका ईएसआई कार्ड बनवाया जाए और उनको समय पर वेतन दिया जाए। तारा देवी ने कहा कि सफाई कर्मचारी बढ़ाये जाएं तथा हम लोगों को पीएफ का पैसा दिया जाए। बैठक में रामबाबू बक्शी, संजय, बबलू पुरी, रामबाबू बक्शी, पवन कुमार, संजय कुमार, अनिकेत कुमार, तारा देवी, ननकी देवी, तारावती, रामकिशोर, राकेश कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, गोरेलाल, अंकुर, सीताराम, राजू, संजय, राजेश कुमार, श्यामू, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, जियालाल रहे।