शहर के जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने संबोधन में कहा कि गुरू गोविन्द जी के साहेबज़ादा जोरावर सिंह व साहेबज़ादा फतेह सिंह को तत्कालीन मुगल वजीर खान ने ईंट की दीवार में चुनवाया था लेकिन वीर बांकुरों ने उनकी वह शर्त नहीं मानीं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने धर्म को छोड़कर साथ आ जाएं, ऐसे वीर बांकुरों की देश धर्म के प्रति दीवानगी को सभी प्रणाम करते हैं।