जहानाबाद विधायक ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन फतेहपुर। कस्बा व विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद स्थिति महाविद्यालय में विधायक के हाथों स्मार्टफोन जैसे ही विद्यार्थियों ने प्राप्त किया तो उनके चेहरे में आई रौनक। मंगलवार को स्वर्गीय दिलीप कुमार स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोड़ा जहानाबाद में युवाओं के तकनीकी एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत 207 बीए, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह पटेल विधायक जहानाबाद रहे। सहभागी मंचासीनो में लाल सिंह सूर्यवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष, डॉ. ओम प्रकाश पाल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, राम सहाय गुप्ता, दीपू ओमर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व महाविद्यालय की प्रबंधिका मिथलेश कुमारी तथा प्राचार्य डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी आदि रहे। जिनकी मौजूदगी में विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सतीश चंद्र द्विवेदी ने अतिथियों के स्वागत एवं संबोधन में कहा कि स्मार्टफोन छात्राओं के अंदर समस्त गुणों एवं सर्वांगीण विकास में सहायक होगा वहीं महाविद्यालय के छात्रों को तकनीकी का सदुपयोग कराने का वचन दिलाते हुए उज्जवल भविष्य में अग्रसर होने की शुभकामनाये दी । विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशारूप चलाई जा रही अनेक योजनाओं में से स्मार्टफोन व लैपटॉप वितरण योजना के तहत जो स्मार्टफोन छात्र एवं छात्राओं को वितरण किये जा रहे हैं उनसे सभी विद्यार्थी स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए अपने शिक्षित जीवन में सही ज्ञान प्राप्त करते हुए अपने जीवन को उज्जवल बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरनाथ गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अतुल कुमार सिंह, ज्ञानेश कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, हरदौल कुमार, विनीत कुमार, दीक्षा सचान, नीरज सचान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का छायांकन रवि कुमार श्रीवास्तव व विपिन कुमार द्वारा किया गया।