खागा विधायक ने जन कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड असोथर के ग्राम पंचायत दसौली, उरौली, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेनपुर, भदसरी, ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत फतेहपुर टेकारी, नक्शारा, ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोचनपुर, कूरा, ब्लॉक तेलियानी के ग्राम पंचायत साहिली, मुचुआपुर, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत गलाथा, कौडिया, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत नोनारा, पांडेयपुर, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सेमरा, हसिमपुर भेदपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोचनपुर, कूरा में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेनपुर, भदसरी में ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सेमरा में ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित बनाने की शपथ साथ है योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए’ और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया। योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता देवी, उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, प्रवीण पाण्डेय, समेत तमाम नागरिक उपस्थित रहे।