होटल मालिक ने एफआईआर दर्ज कर जान-माल सुरक्षा की लगाई गुहार । शहर के शादीपुर स्थित नंदी भोजनालय एवं नंदी हाल के मालिक शिवम मिश्रा पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्र ने बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर एफआईआर दर्ज करके जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिवम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि वह शादीपुर चैराहा पर नंदी भोजनालय एवं नंदी हाल के नाम से प्रतिष्ठान संचालित करता है। 21 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह राणा का साथी आयुष प्रतिष्ठान आया और राणा साहब से बात करने के लिए कहने लगा। जब उसने बात करने से मना किया तो आयुष ने स्वयं अपने मोबाइल से चंदन सिंह राणा को फोन लगाकर स्वयं बात करने लगा। आयुष से राणा ने कहा कि होटल की जो फर्जी खबरें चल रही हैं वह उसने ही निकलवाई हैं। यदि बीस हजार रूपये की रंगदारी न दी तो होटल को बदनाम करके सीज करवा दिया जाएगा। पीड़ित श्री मिश्रा ने कहा कि आये दिन कोई न कोई व्यक्ति नाजायज तरीके से पैसे की मांग करते हैं और तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। उसने कहा कि उसके पात्र परिवार को चलाने के लिए एक मात्र यही साधन है। झूठे आरोप लगाकर प्रतिष्ठान को बदनाम किया जा रहा है। अब वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करके जान-माल सुरक्षा किए जाने की मांग की।