उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में शहर के शादीपुर स्थित सपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती सपाईयों ने धूमधाम से मनाई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष सुरंेद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने अपने कार्यकाल के दौरान देश व किसानों की खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं संचालित कीं। जिनका लाभ आज भी किसान उठा रहे हैं। उन्होने कहा कि चौधरी साहब के संघर्षों को इंडिया कभी नहीं भूलेगा।