उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर बिंदकी तहसील क्षेत्र के बरेठर खुर्द में एक नाबालिक बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया लगभग तीन दिनों से बच्चे के लापता होने से ग्रामीण व क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी बरेठर खुर्द के शशि प्रकाश उर्फ पिंकू मौर्या ने बताया कि बेटा अनिकेत मौर्या उम्र लगभग 9 वर्ष आरबीएस विद्या मंदिर बच्चू मोड़ में कक्षा 3 में पढ़ता था जो 21 तारीख को विद्यालय से लगभग 2रू00 बजे घर आया और अपने कपड़े बदलकर घर के बाहर खेल कूद के लिए निकल गया इसके बाद से शाम तक बेटा अनिकेत घर नहीं आया परिजनों ने खोजबीन की लगभग तीन दिन होने पर भी परिजनों को लापता बालक नहीं मिल सका लापता बालक की सूचना शिकायत पत्र परिवारजनों ने बिंदकी कोतवाली में दिया जिसके तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई शशि प्रकाश कहते हैं कि एक बेटा और एक बेटी है मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें व क्राइम ब्रांच क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील दुबे सहित पुलिस बल ने लगातार जांच पड़ताल किया लेकिन लापता बच्चे का सुराग अभी तक नहीं लग पाया है जबकि शशि प्रकाश ने लापता बच्चे के मिलने पर 21000 का पुरस्कार भी घोषित कर दिया है इस मामले में जैसे ही क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया की लापता बच्चे के परिवार जनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस की टीमें में लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा