युपी फतेहपुर धाता/फतेहपुर 23दिसम्बर। बीआरसी धाता में आज प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। एआरपी एवं एल एवं एफ सदस्यों द्वारा शिक्षक संदर्शिकाओं का उपयोग निपुण लक्ष्य डीसीएफ भरे जाने सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दें। प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी की मासिक बैठक में परिषदीय विद्यालयों में चल रहे शिक्षक संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई आरपी हनुमंत प्रताप सिंह ने बताया की कक्षा एक दो और तीन में संदेश सिखाओ के अनुसार शिक्षणकार्य किया जाना है। प्रतिदिन पाठ के जी अंश को पढ़ना है उसके अनुसार कार्य पुस्तिकाओं को भरा जाएगा साथ ही शिक्षक डायरी भी भारी जाए निपुण लक्ष्य अप द्वारा तीनों कक्षाओं का आकलन शीघ्र ही किया जाए। बीआरसी द्वारा प्राप्त कराई गई शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जाए। हनुमंत प्रताप सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति समर्थ ऐप पर साप्ताहिक दी जानी है तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों की उपस्थित प्रबंध ऐप पर मासिक अंकित की जाएगी। आरपी नरेश कुमार ने डीसीएफ भरे जाने तथा उसकी स्थिति की जानकारी ली यू डाइस की प्रगति की स्थिति भी जानी एवं इसे भरने में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जयशंकर प्रसाद ने नैट परीक्षा के परिणाम के आधार पर डीऔर ई श्रेणी के विद्यालयों की समीक्षा किए जाने के संबंध में जानकारी दी। साथ ही दीक्षा एप पर सेवारत प्रशिक्षण पूर्ण करने की स्थिति की जानकारी दी राजीव सिंह ने कक्षा एक में कार्य पुस्तिकाओं की विशेषता एवं उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्य पुस्तिकाओं को बच्चों द्वारा ही भरे जाने की सावधानी के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।