फतेहपुर। जिला निर्वाचन कार्यालय की मतदाता सूची से 29 हजार 472 मतदाता बाहर हुए। इसमें अधिकतर मतदाताओं की मौत हो चुकी है। वहीं मतदाता जागरुकता अभियान में 52,104 नए मतदाताओं ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें 18 साल आयु व छूटे मतदाता शामिल हैं। पांच जनवरी को जिले की अंतिम मतदाता सूची जारी होगी।जिले की अनुमानित जनसंख्या तीस लाख 45 हजार 644 है और वर्तमान में करीब 19 लाख 34 हजार 616 मतदाता हैं। लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर नवंबर में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। डीएम के आदेश पर कई विभागों में जागरुकता कार्यक्रम हुए। इसमें मृतक और शादी के बाद ससुराल जाने वाली युवतियों का नाम हटाया गया। कुछ युवतियों का निवास परिवर्तित किया गया। इसी तरह से 29 हजार 472 मतदाता से सूची से बाहर हुए। वहीं 18 वर्ष की आयु सीमा में दहलीज रख चुके नए युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया। उनके साथ ही छूटे मतदाताओं को भी सूची में शामिल किया गया हुआ। उनकी संख्या 52 हजार एक सौ चार है। सभी नए मतदाताओं को अब मतदाता सूची में अपने नाम को देखने का इंतजार है। नए आवेदनों की ऑनलाइन फीडिंग हो चुकी है। प्रकाशन को लेकर आगे की प्रक्रिया चल रही है। पांच जनवरी को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी होगी। उसके बाद जिले के कुल मतदाता की वास्तविक संख्या पता चलेगी।