फतेहपुर, । सर्द मौसम संग शुरू हो चुके कोहरे से जहां रोडवेज की आय प्रभावित हो रही है। रोडवेज में वैसे तो आम दिनों में प्रतिदिन करीब 19 लाख रुपये की आय होती रही है। लेकिन कोहरे व सर्द मौसम के कारण यात्री रोडवेज की बसों में यात्रा करने से गुरेज कर रहे है। जिससे वर्तमान में रोडवेज की आय घटकर करीब 15 लाख के आसपास आ चुकी है। एआरएम विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोड फैक्टर बढ़ाए जाने के साथ ही चालक व परिचालकों को अधिक से अधिक यात्रियों के साथ ही संचालन के निर्देश दिए गए है। साथ ही आय बढ़ाए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।