फतेहपुर चौडगरा। खासी सर्दी पड़ने के बावजूद कस्बे में अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीर कूड़ा, करकट संग पॉलीथीन को जलाकर सर्दी से राहत लेते दिखाई दे रहे हैं। कड़ाके की सर्दी शुरू होने के बाद दुकानदारों सहित राहगीरों को अलाव का इंतजार है। लेकिन अलाव न जलने के कारण उनमें रोष दिखाई दे रहा है। जिससे लोग प्रशासन द्वारा जलवाए जाने वाले अलाव का अब भी इंतजार कर रहे है।