विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दिखा उत्साह बहुआ, फतेहपुर। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बहुआ ब्लाक के मोहम्मदपुर व चकसकरन ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया। ग्राम प्रधानों द्वारा अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चकसकरन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय व जिला उपाध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। अलग-अलग अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि वह योजनाओं का किस तरह लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संरक्षक लाल सिंह गढ़ी व भूपेंद्र सिंह, भाजपा नेता सुरेश परमार, गुड्डू राज योगी, सत्यम बाजपेई, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल, संयुक्त बीडीओ अखिलेश दुबे, खंड शिक्षाधिकारी हौसिला प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक सिद्धांत सौरभ भूषण, पशुचिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र राजपूत, सीडीपीओ वीरेंद्र मिश्रा, सचिव उमेश कुमार, एएनएम सरिता राजपूत, सीएचओ सरला पाल, कृषि विभाग से गौतम व विनीत प्रजापति, जय दुर्गे गैस एजेंसी बहुआ से मैनेजर प्रभाकांत तिवारी, मोहम्मदपुर प्रधान शिव बालक प्रजापति, चकसकरन प्रधान मुन्ना यादव, पंचायत सहायक नीरज राजपूत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे