। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की समीक्षा बैठक फतेहपुर। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री न होने पाए, इसके लिए समय-समय पर प्रवर्तन का कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी/पुलिस अधिकारी समय समय करते रहे और जांच रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न होने पाए, साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और दवाओं का रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में होना आवश्यक है, का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाय, साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने औषधि निरीक्षक से कहा कि नशीली/प्रतिबंधित दवाओं की सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक एंटी ड्रग कमेटी का गठन नहीं हुआ है, जल्द से जल्द गठन कराए, साथ ही छात्र/छात्राओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के संमस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों के सेवन न करने हेतु चेतावनी अंकित की जाय और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने छब्व्त्क् के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, औषधि निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक सदर, खागा, बिंदकी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे