विद्युत की समस्याओ को लेकर भाकियू ने की बैठक फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कालोनी परिसर में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान मौजद रहे। इस दौरान बिंदकी तहसील क्षेत्र के किसानो को विद्युत की समस्याओ को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 26 दिसम्बर तक अगर एक्सियन का ऑफिस बिंदकी ना किया गया तो 27 दिसम्बर को अधीक्षण अभियंता का घेराव किया जाएगा। वही जिला अधिकारी से वार्ता कर बिंदकी में ही अधिशाषी अभियंता विधुत का कार्यालय खोले जाने को कहा ताकि बिंदकी के किसानो को परेशानी ना हो। किसी भी धान क्रय में किसानो के धान तौल में होगी कटौती तो आंदोलन होगा।खागा तहसील परिसर में बहुत जल्द पंचायत करने की रणनीति बनी जनवरी माह में 27 ,28, व 29 जनवरी को प्रयागराज में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किए जाने की भी बात कही गई।बैठक में प्रदीप सिंह चैहान, महेंद्र सिंह भदौरिया, रज्जन सिंह, उमेश सिंह, विवेक सिंह, अजय प्रजापति, राधे श्याम पासवान, मो आजम, अंगद सिंह, रवि मौर्य, कफिल प्रधान,उमर प्रधान, मो दानिश, फ़क़रुल हुसैन, अनूप सिंह, मो मुस्ताक, अफ़ज़ल हुसैन,अजय सिंह, पंकज साहू समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे