युपी फतेहपुर जाफरगंज नाला निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी ने छात्र-छात्राओं की जान जहमत में डाल दी है। बदबू और गंदगी की वजह से बीमारी की जद में आकर 24 नौनिहाल दर्द से कराह रहे हैं। अध्यापक असहाय हैं तो डॉक्टर मामले से बेखबर हैं। वहीं जिम्मेदार अपनी जेब गरम कर मौज कर रहे हैं। खजुहा ब्लाक की ग्राम पंचायत गजईपुर के मजरे इटरा के कंपोजिट विद्यालय में पढ़ रहे करीब दो दर्जन बच्चे तीन हफ्ते से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। छात्र-छात्राओं की बीमारी से जहां उनके अभिभावक परेशान हैं तो शिक्षक खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह माह पहले क्षेत्र पंचायत से गांव की जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया था। जो मानक विहीन होने के चलते दो बार धराशायी हो गया। जिसमे पानी भरा हुआ है। प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर अवस्थी ने बताया कि आशीष, राज, सतेंद्र, कामता, प्रिया, अंजली आदि समेत करीब 24 छात्र बीमारी से ग्रसित हैं। इतनी संख्या में बच्चों के बीमार होने की जानकारी नहीं है। लक्षण के अनुसार वायरल हो सकता है। गांव मे स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच व इलाज करवाया जायेगा। -डॉ. संतोष कुमार, चिकित्साधिकारी जाफरगंज