खेत की रखवाली कर रहे किसान की ठण्ड लगने से मौत . किशनपुर। थाना क्षेत्र के थुरियानी में शनिवार रात एक किसान की खेत की रखवाली करते समय ठंड लगने से मौत हो गई। किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों अन्ना मवेशियों को एक हाता में बंद कर दिया। इसके बाद थाने में हंगामा किया। क्षेत्र में अन्ना मवेशियों से किसानों को फसल बचाने के लिए खेतों में रतजगा करना पड़ रहा है। इसके लिए खेतों में किसानों ने मचान बना रखे हैं। थुरियानी निवासी बरमदीन निषाद (65) रोज की तरह शनिवार की रात अपने खेत में खड़ी फसल को अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करने गया था। रात में ठंड लगने किसान की मौत हो गई। किसान जब सुबह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत जाकर देखा, तो किसान की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बड़ी तादाद में अन्ना मवेशियों को एकत्रित कर गांव के एक हाता में बंद कर दिया और हंगामा काट दिया. धर्मराज बिंदु, फूलचंद्र, मनोज, केदार, मंगल, कल्लू, सोनू, नयन, भोला, राजाराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव में ही हंगामा किया। थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया मामले की सूचना नहीं मिली।