युपी फतेहपुर।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता व लोकतंत्र सेनानी कामरेड जमील अहमद फारुकी नहीं रहे। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे 85 वर्षीय कामरेड ने बुधवार घर में अंतिम सांस ली। गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। ललौली कस्बा निवासी लोकतंत्र सेनानी कामरेड जमील अहमद फारुकी को वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान काफी समय जेल में बिताना पड़ा। कामरेड जीवन भर कमज़ोरों, दबे-कुचले, शोषित-पीड़ितों के हक और की लड़ाई लड़ते रहे। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से लोकतंत्र सेनानी को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।यहां सदर तहसीलदार इवेंन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय समेत अधिकारी और जिला मंत्री कामरेड जगरूप भार्गव,का.आलोक प्रकाश, का. नरोत्तम सिंह, का. चंद्रपाल, का. अब्दुल बारी, का.कमालुद्दीन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।