सहकारी समिति बंद होने के विरोध में निकली पदयात्राखागा/हथगाम,। दशकों से बंद पड़ी सहकारी समिति के विरोध में संवत गांव के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। समिति को संचालित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण पद संचलन कर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीओ को ज्ञापन सौंपा। गांव निवासी सुनील तिवारी ने अधिकारियों को बताया कि अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण दशकों पूर्व से गांव स्थित सहकारी समिति बंद पड़ी है। कई बार लिखित शिकायत के बाद भी सहकारी समिति का पुन संचालन नहीं हो सका। एडीओ कृष्णकांत राय ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि सदस्य बनाए जा रहे हैं। गांव में सहकारी समिति के नये भवन का इतने कम समय में निर्माण नहीं हो सकता है लेकिन किसानों की सुविधा के लिए किराए के भवन में जल्द ही संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर चन्द्रपाल, श्यामूलाल, शिवलखन मौर्य, अंशुमान सिंह, गणेश, शिवप्रकाश, दीपक मौर्य, अंगनू प्रसाद आदि मौजूद रहे।