फतेहपुर। ऑनलाइन फ्राड का शिकार आम से खास सभी तरह के लोग हो रहे हैं। जिले में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता के खाते से ठगों ने तीन बार में 87 हजार की रकम खाते से उड़ा दी। पीड़िता ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ठगी का शिकार हुई खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता ने बताया कि वह पेटीएम का प्रयोग करती हैं। एक दिन काल आई। जिसके बाद पेटीएम से 45 हजार, 35 हजार और सात हजार के तीन ट्रांजेक्शन हो गए। भाई गौरव गुप्ता के गूगल वॉलेट से 10 हजार रुपये कट गए। कोतवाल शमशेर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।