सीओ के सामने बेटे के लिए फूट फूटकर रोई महिला फतेहपुर बिंदकी, । दंपति विवाद के बाद बेटे संग अलग रह रही महिला बुधवार को सीओ बिंदकी के सामने फूट फूट कर रोने लगी। आरोप था कि पति जबरन बेटे को लेकर चले गए। वह बार बार सीओ से गुहार लगा रही थी कि साहब, बेटे को दिला दो। कोतवाली क्षेत्र के अढ़ेना गांव निवासिनी शारदा देवी की शादी सात वर्ष पूर्व जितेंद्र निवासी दरियापुर मजरे बसावनखेड़ा थाना कल्याणपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद होते थे। कई दफा समझौता हुए। बाद में महिला अपने चार वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ चौडगरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगी। गुजर बसर के लिए एक प्राइवेट फैक्टरी में नौकरी करने लगी। बीती मंगलवार की शाम को पति अपनी पत्नी के कमरे में पहुंचा और गाली गलौज व मारपीट करते हुए बच्चे को जबरन ले गया। पीड़िता रोते बिलखते सीओ कार्यालय पहुंची और पूरा वाकया बताते हुए कहा साहब पुत्र दिलवा दो। महिला ने बताया कि बीते दस दिसम्बर को मारपीट की थी, जिस पर पुलिस में शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की थी। एसडीएम कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी। पति के गिड़गिड़ाने पर अधिकारी से दरखास्त कर दी। जिस पर पति की उसकी जमानत हो गई थी। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। सीओ सुशील दुबे ने कल्याणपुर एसओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।