भाकियू टिकैत गुट ने किया प्रदर्शन सोमवार को न्याय पाने को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देते भाकियू के पदाधिकारी। युपी फतेहपुर,। दिल्ली में किए जाने वाले आंदोलन के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की गिरफ्तारी पर नाराज भाकियू टिकैत गुट ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजा। जिसमें मामले द्वारा दिए जाने वाले आश्वासन के बावजूद किसान नेताओं की गिरफ्तारी किए जाने के चलते न्याय की मांग की गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान नेता युद्धवीर सिंह को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह दावा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया कि वह दिल्ली में होने वाले किसान संघर्ष से संबंधित मामले के आरोपी हैं। जबकि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के के साथ एक समझौता किया गया था। जिसके आधार पर किसान संघर्ष को स्थगित कर दिया गया था। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि विभिन्न स्थानों पर किसान संघर्ष से संबंधित सभी मामलों को तुरंत वापस लेने के लिए आश्वस्त किया गया था। इसके बावजूद किसान नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है।मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसी भी कार्रवाई से दूर रहने और एसकेएम के साथ लिखित आश्वासनों का उल्लंघन न करने के निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर नवल पटेल, सुरेंद्र, मुन्ना आदि मौजूद रहे।