युपी फतेहपुर असोथर, । क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। बेरोकटोक चलने वाले वाहनों से सड़कों की दिनोंदिन हालत बदतर होती जा रही है। ओवरलोड वाहनों के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। आए दिन ओवरलोड वाहनों के खराब हो जाने के कारण आवागमन बाधित होने से जाम लगता रहता है। वहीं खदान संचालकों द्वारा मार्ग पर मौरंग डलवाए जाने के कारण इस मार्ग से आवागमन करने के दौरान लोग इसमें गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के चलते समस्याएं कम नहीं हो पा रही। क्षेत्र के रामनगर कौहन मौरंग घाट के शुरू होने से पूर्व संचालकों द्वारा मार्ग पर मौरंग डलवाई गई है। वहीं नगर आने वाले गाजीपुर-विजयीपुर, असोथर-जरौली, असोथर-थरियांव मार्ग से मौरंग घाट आने वाले वाहनों की लाइन लगी रहती है। प्रतिदिन करीब डेढ़ सैकड़ा वाहनों का आवागमन होने के साथ ही ओवरलोड मौरंग लादकर चलने वाले वाहन आए दिन खराब होते रहते हैं। जिससे जाम लगा रहता है, सोमवार को भी मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ा। धान की ट्रालियां भी बनती जाम का सबबमौरंग लदे ट्रकों के साथ ही चल रही धान खरीद में धान लदी ट्रालियों से पहले ही आवागमन में परेशानियां हो रही थी। लेकिन खदान के मौरंग लदे वाहन अधिक दर्द दे रहे हैं। जिससे नगर के प्रमुख चौराहों में जाम लगने के कारण राहगीर गलियों का सहारा ले रहे हैं। जिससे गलियों में भी जाम लग रहा है, इतना ही नहीं वाहनों के आवागमन के दौरान पड़ी मौरंग के उड़ने से जहां लोगों को आंखों का रोगी बना रही है वहीं क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित लोगों के घरों तक पहुंच रही है। मौरंग पड़ी होने के कारण सोमवार को कस्बे के वेदप्रकाश, बौंडर के मोहित कुमार, बुधरामऊ के रामनरेश फिसलकर घायल भी हो चुके हैं। घाट शुरू हो जाने से मार्ग पर बढ़े वाहनों के लोड के साथ ही धान कटाई व मार्ग खराब होने के कारण जाम लग रहा है। जिस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, खदान संचालकों द्वारा फैलाई जाने वाली मौरंग को मार्ग से हटवाया जाएगा। -डीडी वर्मा, कार्यवाहक थानाध्यक्ष