युपी फतेहपुर झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां से आयकर की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ रुपए मिलने से गुस्साए भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में कांग्रेस का पुतला दहन किया। पटेल नगर में पुतला दहन से पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है वहां पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। कहा कि मोदी ही एक ऐसे नेता है जो लोगों को गारंटी दे सकते हैं कि वह आम जनमानस के सुख-दुख के साथ हमेशा खड़े है। इस मौके पर पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, अपर्णा सिंह गौतम, शैलेंद्र रघुवंशी, कुलदीप भदौरिया, अभिजीत भारती, ज्योति प्रवीण, मधुराज विश्वकर्मा, प्रसून तिवारी, संजय मोदनवाल, अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।