युपी फतेहपुर मलवां/सुल्तानपुर घोष। भाकियू (अरा) ने किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पंचायत की। पंचायत के दौरान किसान नेताओं ने नारेबाजी करते हुए मार्गों केा दुरुस्त करवाए जाने के साथ ही नए उपकेंद्र का निर्माण कराए जाने की आवाज बुलंद की। मलवां ओवर ब्रिज के नीचे किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया किसानों का कहना था कि मलवां-कोटिया संपर्क मार्ग को एनएचएआई द्वारा खराब किया गया उसे तत्काल दुरुस्त करवाया जाए। रावतपुर स्थित देवी मां के मंदिर में लगे ट्रांसफॉर्मर को हटवाया जाए, क्षेत्र में लगी टायर फैक्ट्री से निकल रहे जहरीले धुएं से आम जनमानस को हो रही बीमारियों से मुक्ति दिलाई जाए, ओवरब्रिज के नीचे सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाएं, इब्राहिमपुर में रास्ते में लोगों ने घूर डालकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है जिसे तत्काल साफ कराया जाने आदि की मांगे की। आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल संचालकों द्वारा वसूली की जा रही है जिस पर वीराम लगवाया जाए। किसानों ने समस्याओं से निजात के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जयकृष्ण दुबे, शैलेंद्र सिंह, राजन चौहान, राकेश सिंह, हर्समनी आदि रहे।