युपी फतेहपुर। किशनपुर-विजयीपुर मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में अन्ना गोवंश की मौजूदगी सीडीओ सूरज पटेल ने जिम्मेदारों से जवाब तलब कर कार्रवाई की बात कही है। तीन दिन पूर्व आधा दर्जन से ज्यादा लोग करीब दो सैकड़ा से ज्यादा मवेशियों को हांक कर ले जा रहे थे। पूछने पर किसानों ने बताया कि गढ़ा गोशाला में अधिकारी आने वाले हैं इसलिए संचालक ने गौवंश मंगाए है। बड़ी संख्या में गौवंश की धमाचौकड़ी से मार्ग पर आवागमन बाधित रहा था।