युपी फतेहपुर,। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में बदले मौसम के मिजाज में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जिसका सबसे अधिक असर राहगीरों और गरीबों पर पड़ रहा है। प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण गरीबों को कंबल मिला न अलाव से राहत मिली। हालत यह है कि राहगीर कूड़ा ताप रहे हैं और सड़क किनारे फुटपाथ पर गरीब पालीथीन न फटे बोरा से खुद को ढ़क कर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। शहर में शाम ढ़लते फुटपाथ किनारे ठिठुरते गरीबों की पीड़ा से जिम्मेदार अनजान है। अपने रफ्तार में काम करने के आदी राजस्व महकमे को दिसंबर माह में बारिश और पारा लुढकने का अनुमान नहीं था,नतीजन कंबल वितरण, अलाव और अस्थाई रैन बसेरा आदि सर्दी से राहत दिलाने की प्रक्रिया ठंड पड़ने के बाद शुरू हुई। जिसका खामियाजा सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को भुगतना पड़ा। सोमवार रात बस स्टाप के पास एक गरीब फुटपाथ पर पालीथीन में लिपटा नजर आया। वर्मा चौराहे पर सड़क किनारे एक गरीब फटे बोरों से लिपट सो रहा था। नगर कालोनी के पास कई रिक्शा चालक नाला के ऊपर पेड़ की छांव में ठिठुरते नजर आए। दो दिन पूर्व नहर कालोनी के पास एक गरीब की मौत भी सर्दी की वजह से होने की कही जा रही हैं। लेकिन दुखद प्रशासनिक जिम्मेदार सर्दी से जूझते गरीबों की पीड़ा से बेखबर हैं। कूड़ा ताप रहे राहगीर फुटपाथ पर ठिठुर रहे गरीब तहसील से निकायों तक राहत की कवायद सिर्फ कागजों में प्रक्रिया में अटके चार हजार कंबल चार हजार कंबल से गरीबों को राहत देने की तैयारी है लेकिन क्रय किए जाने की प्रक्रिया लंबित हैं। टेंडर समेत प्रक्रिया फाइनल होते ही तहसीलों में कंबल वितरण किए जाने की तैयारी है। एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि राहत की तैयारी पूरी है।