युपी फतेहपुर खागा। पश्चिमी हाईवे पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक चोरी में अपनी ही प्लानिंग में वाहन के पार्टनर फंस गए। लोन हड़पने के लिए ट्रक चोरी की कहानी पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रक मालिक कुलदीप पासवान निवासी धरमपुर सातों और उसके पार्टनर महेन्द्र लोधी निवासी असोथर रोड थरियांव ने लोनहड़पने के लिए अपने ट्रक चोरी की साजिश रची और घटना वाली रात को ट्रक को ले जाकर लखनऊ बाईपास स्थित ट्रक गैराज में छिपा दिया। योजना थी कि ट्रक को बाद दूसरी नंबर प्लेट डालकर क्षेत्र में मोरंग ढुलाई का काम किया जाएगा। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायलय भेजने की कार्रवाई की।