ध्वस्त कर लौटी टीम तो दबंग का दोबारा कब्जा आखिर किसकी शह पर किया दोबारा कब्जा डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा कब्जा ध्वस्तीकरण के बाद दबंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई जबकि कुछ हफ्ते बाद ही दबंग ने उसी जमीन पर दोबारा कब्जा किस की शह पर किया, जैसे सवालों को लेकर तहसील प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। फतेहपुर खागा, । सुजानीपुर गांव के हाईवे किनारे स्थित बेशकीमती जमीन पर पिलर लगाकर कब्जे की शिकायत के बाद भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं। डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने ध्वस्तीकरम कर रिपोर्ट भेज दी। उधर, दबंग ने दोबारा कब्जा कर दिया। शनिवार को नगर के ब्राम्हणटोला मुहल्ला निवासी खुशनूदर रहमान ने डीएम को बताया था कि नगर के नीम टोला कड़ेरी तालाब निवासी दबंग ने उसकी हाईवे किनारे स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है। तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचकर कब्जा ध्वस्त कराया और जांच आख्या भेज दी लेकिन दबंग ने दोबारा मनमानी कर ली। खागा तहसीलदार जगदीश सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र को अपलोड कराया जा रहा है। जल्द ही राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे । दोषी पाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज होगा।