युपी फतेहपुर, । मौसम की मार से जूझ रहा किसान अब केन्द्र प्रभारियों की मनमानी से लूट रहा है। नमी को आधार बना कर किसानों के सात से आठ किलो की कटौती का खेल जारी है। कटौती नहीं देने पर तौल नहीं कराने और केन्द्र में धान सड़ाने की धमकी दी जा रही है। किसानों ने केन्द्र प्रभारियों के मनमानी की शिकायत अफसरों से की है। आठ की कटौती,सवा किलों तौल का खेल असोथर कस्बा निवासी भाजपा नेता सौरभ अग्निहोत्री ने केन्द्र में सोमवार को तौल कराया। 195 बोरी की तौल कराते हुए 72 कुंतल तौल पर अंगूठा लगवाया गया। नतीजन करीब आठ किलो प्रतिकुंतल की कटौती की गई। हद तो यह है कि 40 किलो की भर्ती कर 41.200 किग्रा की जाती है। सौरभ ने बताया कि आठ किग्रा की शिकायत पर धमकी दी गई कि शेष धान की तौल नहीं कराई जाएगी। किसान के नाम पर बिचौलिए सक्रिय खरीद शुरू होते ही बिचौलियों की धमाचौकड़ी तेज हैं। यहां किसान के नाम पर आधा दर्जन से अधिक प्रभावशाली लोगों का दबदबा है। बताते हैं कि वास्तविक किसान तौल के लिए परेशान और प्रभावशाली लोगों का धान तौला जा रहा है। केन्द्र नहीं पहुंचा दाना और हो गई खरीद सूत्रों की मानें तो खरीद केन्द्र प्रभारी की मेहरबानी से आए बिना धान की तौल हो गई। बुधरामऊ के बिचौलिए ने बरुहा और बुधधरा मऊ के किसान के नाम 34 कुंतल और 94.40 कुंतल की तौल इंट्री की गई। इसी तरह कई अन्य के बिना तौल भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है। दस किलो की डिमांड पर रोक दी तौल झाल निवासी मनोज का करीब 144 कुंतल धान केन्द्र में प़ड़ा है। सोमवार को 85 बोरी तौल कराने के बाद दस किग्रा कटौती की डिमांड की गई। कटौती से इनकार पर तौल रोक दी गई। धमकी दी जा रही है कि शेष धान की तौल नहीं होगी, केन्द्र में ही सारा धान सड़ जाएगा। मनोज ने बताया कि मामले की अफसरों से शिकायत करेंगे।