लोन हड़पने की साजिश में रची गई झूठी कहानी युपी फतेहपुर खागा। बैंक से फाइनेंस कर ट्रक खरीदने के पहले दोनों पार्टनरों ने लोन की रकम हड़पने की साजिश रच डाली। कुछ किस्तें अदा करने के बाद ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को बैंक के लोन सेल्स मैनेजर ने ट्रक मालिक भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बीते गुरुवार पश्चिमी हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ा ट्रक चोरी हो गया था। जांच में पुलिस को ट्रक मालिक की भूमिका संदिग्ध लगी। सोमवार को बैंक के सेल्स मैनेजर चन्द्रभान यादव ने धरमपुर सातों निवासी रवि व कुलदीप पासवान दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर पुलिस को दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द मिश्रा ने बताया कि बैंक कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मौरंग ढुलाई की थी योजना सूत्रों की मानें तो कुलदीप व आरापुर निवासी महेन्द्र लोधी नेबांदा निवासी युवक से बारह चक्का ट्रक खरीदा। योजना के तहत ट्रक चोरी दिखाकर नंबर प्लेट बदलकर मौरंग ढुलाई में लगाना था। पुलिस जल्द ही ट्रक समेत साजिश में शामिल पार्टनर समेत अन्य आरोपी को पकड़कर घटना का राजफाश कर सकती है।