समस्याएं हल नहीं हुई तो आंदोलन’ फतेहपुर बिंदकी,। नगर के कुंवरपुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति परिसर में भाकियू (अरा) गुट द्वारा धान खरीद करने वाले आढ़तियों द्वारा टीडीएस व सिक्स आर के बहाने रुपए की कटौती को लेकर शनिवार को भाकियू अरा ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। यहां रणमस्तपुर में पुल, नहर की सफाई सहित विभिन्न मांगे रखी थी। रविवार को भी धरना जारी रहा। धरना की सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया है। यहां पर मुख्य रूप से सुरेश, नरपत, राजू, रामचंद्र, विमल, चंद्रभान, वेदमाती, भूरी, जयप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।