युपी फतेहपुर,। शनिवार की भोर से सर्द हवाओं के साथ ही पड़े घने कोहरे ने आम जनजीवन को ठिठुरने को विवश कर दिया। हर कोई सर्दी से बचने के लिए छत के नीचे आसरा लेता दिखाई दे रहा था। वहीं नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था न करने के कारण लोग कूड़ा जलाकर सर्दी मिटाते दिखाई दे रहे थे। साथ ही सीजन के पहले घने कोहरे के कारण ट्रेनों के रेंगने के कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। शनिवार को सर्दी के सीजन का पहला घना कोहरा पड़ने के साथ ही तापमान गिर गया। जिससे सर्दी बढ़ने पर हर कोई इससे बचने के इंतजाम करता दिखाई दिया। सर्दी की शुरुआत होने के बाद अब तक न तो नगर पालिका द्वारा अलाव की ही कहीं व्यवस्था कराई जा सकी न ही रैन बसेरे बनवाए जा सके। जिससे हर कोई सर्दी से बचने के लिए छतों की तलाश करने के साथ ही आग का इंतजाम करता दिख रहा था। शहर में अलाव न जलने के कारण लोग कूड़ा जलाकर तापते दिखाई दिए। वहीं रोडवेज बसस्टाप सहित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को इससे होने वाली परेशानियों से जूझना पड़ा। कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया।