युपी फतेहपुर विजयीपुर,। किशनपुर नगर सहित राहगीरों का गला तर कराने के लिए 15 लाख की लागत से सभी वार्डों में मिनी सबमर्सिबल लगवाए गए थे। लेकिन खराब होए सबमर्सिबल की ओर अनदेखी से राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत के बीते कार्यकाल के दौरान सभी दस वार्डों में स्थित चौराहों पर दस मिनी सबमर्सिबल लगवाए गए थे। जहां पानी की टंकी रखवाकर राहगीरों की प्यास बुझाए जाने के लिए नल लगवाए गए थे। जिसमें से अधिकतर बिगड़े होने के चलते नगर वासियों सहित राहगीरों को मिलने वाली सुविधाओं की बजाय पेयजल संकट गहराता जा रहा है। किशनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर का कहना है कि मिनी नलकूप सहित हैंडपंपो की मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी।