फतेहपुर जिले में बीती रात से बेमौसम बरसात हो रही है, जिसके कारण क्रय केंद्रों में तौल के लिए रखा किसानों का धान बारिश के पानी में भीग गया। जिले के असोथर कस्बे में मंडी समिति में धान तौल के लिए 2 क्रय केंद्र बनाए गए और सदर के मंडी समिति में 4 क्रय केंद्र बनाए गए हैं , जहां पर एक नवंबर से लेकर अब तक 2050 क्विंटल धान की सरकारी खरीद की जा चुकी है।