युपी फतेहपुर। सर्दी ने दस्तक दे दी है। लेकिन दोआबा के सैकड़ों बच्चों को अब भी स्वेटर नसीब नहीं है। विभाग ने उन बच्चों को डीबीटी धनराशि नहीं दी है जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं या फिर उनके अभिभावकों के बैंक खातों से आधार सीड नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म, जूता मोजा, बैग व स्वेटर मुहैया कराने के लिए पहले डीबीटी फीडिंग बड़ी समस्या थी। अब आधार विहीन बच्चे व अनसीडेड खाते सिरदर्द बने हैं। विभागीय समीक्षा में जनपद के सैकड़ों अभिभावकों के खाते अनसीडेड पाए गए हैं। इस स्थिति में इनके बच्चों को धनराशि का हस्तांतरण संभव न होगा। विभाग ने उन अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए की धनराशि नहीं भेजी है जिनके बैंक खातों से उनका आधार नंबर सीड नहीं है या संदिग्ध अथवा उनके पाल्य आधारविहीन हैं। शिक्षकों ने आधार सत्यापन तो कर दिया लेकिन व्यवहारिक तौर पर तमाम समस्याएं सामने आईं। नवीन नामांकन के अन्तर्गत आने वाले बच्चों में आधार सम्बन्धी अधिक दिक्कतें हैं। तमाम बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने थे।