युपी फतेहपुर । नीदरलैंड की महिला दोस्त के साथ युवक के गांव पहुंचने के बाद एलआईयू ने जांच शुरू कर दी है। विदेशी महिला मित्र से शादी रचाने की चर्चा पर खुफिया पुलिस की एक टीम मौके पर जाकर युवती से पूछतांछ करेगी। ललौली क्षेत्र के दतौली राधे लाल वर्मा परिवार समेत कलोल गांधी नगर गुजरात में रहते हैं। राधेलाल का बेटा हार्दिक नीदरलैंड में एक कंपनी में की नौकरी करता था। इसी कंपनी में बार्नेवेल्ड (नीदरलैंड) की ़गबरीला डूडा भी नौकरी करती है। तीन साल पूर्व तीनों में दोस्ती हुई और दोनों ढाई साल से लिव इन रिलेशन में थे। बताते हैं कि दो दिन पूर्व हार्दिक परिवार और विदेशी महिला दोस्त के साथ गांव दतौली आया। युवती इसके पूर्व तीन बार नीदरलैंद से भारत आ चुकी है। प्रभारी एलआईयू इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों के शादी की चर्चा पर जांच की जा रही है। युवती का पासपोर्ट और वैधता समेत सभी बिंदुओं पर पूछताछ के लिए टीम दलौती जाएगी।