*2.71 करोड़ की लागत से मोक्ष धाम बना अय्याशी के अड्डा* प्रेमनगर।खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायाँ विकासखंड अंतर्गत मैनपुरी गंगा घाट के किनारे करोड़ों की लागत से बना मोक्ष धाम जंगल में बदल चुका है। तो वहीं ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह नमामि गंगे के योजना अंतर्गत बने 2 करोड़ 71 लाख कीमत से बना मोक्ष धाम में चंहू ओर अराजकता फैला हुआ है। ना ही यहां पर कोई केयरटेकर है, और ना ही यहां आने जाने का कोई सुगम मार्ग है। यह मोक्ष धाम आयसी के अड्डे में तब्दील हो गया है।