Transcript Unavailable.

नगरा ब्लाक क्षेत्र के बडसरासलेमपुर गांव के ग्रामीणों ने नाबदान के पानी के निकास के लिए नाली निर्माण की मांग की है। गांव के अरविंद कुमार, अशोक कुमार, लल्लन राम, चंद्रदेव राम, पुष्पा देवी आदि आईजीआरएस पर ऑनलाइन दर्ज शिकायत में कहा कि हम सभी के नाबदान के पानी के निकास के लिए रामनारायण के डेरा से होते हुए मेन नाली तक नाली का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद ने सीडीओ को आख्या भेज कर कहा कि नाली का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 की ग्राम पंचायत की कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है। शासन से धनराशि प्राप्त होते ही उक्त कार्य वरियता क्रम में करा दिया जाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच नहीं हुई। यहां आए मरीज मायूस होकर लौट के मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण जाट पिछले दो दिनों से ठप है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील बांसडीह का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एवं रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय, न्यायिक कार्यालय,खतौनी कंप्यूटर कक्ष, राजस्व और संग्रह अभिलेखागार का निरीक्षण किया। तहसील परिसर में बारिश का पानी जमा होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए तहसीलदार और प्रभारी नाजीर के स्पष्टीकारण लेने के निर्देश दिए। इसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पेशकार से मांगकर धारा 107, 116 की पत्रावलियों की जांच की। पत्रावलियों में ऑर्डर सीट नहीं बनाने के कारण उन्होंने पेशकार पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी नजारत से एक से सात नंबर तक रजिस्टर दिखाने को कहा, रजिस्टर नंबर चार में अधिक धनराशि पाए जाने के कारण और यह धनराशि किस किस मर में है, इसका विवरण रजिस्टर मेंटेन ना होने सहित अन्य विसंगति पाए जाने पर तहसीलदार को फटकार लगाई और तहसीलदार एवं प्रभारी नाजिर पर विभागीय कार्रवाई करते हुए एसडीएम को एक सप्ताह के अंदर पैसे के मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में जाकर खसरा, खतौनी सहित अन्य पत्रावलियों की जांच कर अभिलेखों का कवर बदलने, बेहतर साफ सफाई रखने और अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित करने का निर्देश दिया। खतौनी कंप्यूटर कक्ष में जाकर ऑनलाइन निकलने वाली खतौनी एवं उसमें दर्ज होने वाले ई-परवाना के बारे में जानकारी ली। रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने लेखपालों की सर्विस एवं जीपीएफ पुस्तिका के विवरण को अद्यतन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात संग्रह कार्यालय में मेमोरेंडम रजिस्टर, चालान वसूली, आरसी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के न्यायिक कोर्ट का भी निरीक्षण कर पुराने केसों की फाइलों का अवलोकन किया तथा उनके शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करने तथा केसों की पेंडेंसी खत्म करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता सहित तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पिछले दो दिन लगातार हुई बारिश ने दलहनी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा दिया है। वहीं ईंट भट्ठा मालिकों का भट्ठा बैठ गया है। मौसम के बदले मिजाज ने लगातार दो दिनों तक बारिश से दलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर एक ओर सफाई अभियान चला रहा है और दूसरी और नगर में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। शुक्रवार को बाजार मार्ग के बीज गोदाम के सामने रास्ते पर सुबह 10 बजे तक गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हुए थे, जिस कारण लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस रास्ते के करीब 10 मीटर की दूरी पर शिव मंदिर भी है। वहां पर हर सुबह लोग पूजापाठ करने के लिए आते हैं, लेकिन गंदगी के ढेर लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बस स्टेशन चौराहे पर खान कटरा के सामने बीच सड़क पर ही पूरे नगर का कूड़ा लाकर फेंका जाता है। कूड़े को सुबह 7 बजे तक उठा लिया जाना चाहिए लेकिन 10 बजे तक कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण दुकानदारों तथा राहगीरों सहित आम जनमानस को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। यह स्थिति पूरे नगर की है। लगभग नगर के अधिकांश मार्गों के समीप सड़क पर ही कूड़े फेकें जाते हैं जो 10:00 बजे तक नहीं उठाए जाने के कारण दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।

सिकंदरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने शुक्रवार को क्षेत्र के विकास को गति देते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक करोड़ पचास लाख रुपए के कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। क्षेत्र के गढ़मलपुर, सकलपुरा, मुडेरा, करसी, हरनटार, बनहरा, बसारिखपुर, सिवानकला में सड़क व किकोड़ा गांव के सामने पन्दह रजवाहा पर पुल निमार्ण के कार्यों का शिलान्यास विधायक द्वारा सपा कार्यालय पर किया गया। पूर्वांचल विकास निधि से एक करोड़ पचास लाख की लागत ये कार्य कराए जायेंगे। विधायक जियाउद्दीन रिजवी द्वारा नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मुहल्ला गाधी में विधायक निधि से 11लाख रूपए की लागत से 250 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए मोहम्मद जियाऊद्दीन रिजवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है। किंतु भाजपा सरकार को विकास कार्यों से कोई रुचि नहीं है। यह सरकार सिर्फ नफरत फैलाना ही अपना विकास मानती हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार का चारो तरफ बोल बाला है। ऊपर से नीचे तक सरकार के लोग धन उगाही में लगे हुए हैं। देश पर कर्ज विगत 10 वर्षो में तीन गुना बढ़ गया है।