Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

क्रिस भवन में दम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

जिले के 177 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा बृहस्पतिवार को शुरू हो गई।

बे मौसम बरसात से अखोप कुंडैला मार्ग पर जलभराव हो गया है। सड़क मिट्टी और कंकर बिखर गए हैं गढ्ढों की भरमार है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाई गई 35 हेल्थ एटीएम मशीन में मात्र पांच मशीन काम कर रही है।

23 छात्र-छात्राओं की तहरीर पर पैरामेडिकल कॉलेज बैरिया में प्रबंधक गुप्तेश्वर पांडेय, तत्कालीन प्राचार्य अजय पांडेय, प्राचार्य सुदर्शन यादव लिपिक अंगद कुमार तिवारी के खिलाफ थाना बैरिया में धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है।

सागरपाली से बैरिया तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क का चौड़ी कारण हो रहा है। थम्मनपुर के टोंस नदी से सागर पाली तक लगभग 3 किलोमीटर तक सड़क अभी एक सप्ताह पहले ही बनी है। सड़क का चौड़ीकरण 22 करोड़ की लागत से हो रहा है। हालत यह है कि एक सप्ताह पहले बनी सड़क बुरी तरह से उखड़ने लगी है।

रविदास जी की जयंती पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है । आपको बता दें कि ग्राम सभा बेलुपुर और बहादुर पीढवी के क्षेत्र में रविदास जी का एक मंदिर है । रंगाई और लेप का काम कल से ही शुरू हो गया है । आपको बता दें कि अधिकांश युवा इसमें शामिल होते हैं और दान एकत्र करके वे अपना त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं । कुछ ग्रामीणों का भी बहुत समर्थन है , जिसके कारण रविदास जयंती को एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है । आपको बता दें कि कल संतमणि शिरू रविदास जी की जयंती पूरे भारत में मनाई जाएगी जिसमें गण बजाना नित्य और कुछ संस्थान भी वितरित किए जाते हैं । कुछ स्थानों पर युवा कार्यक्रम भी नृत्य और कलात्मकता करते हुए देखे जाते हैं ।

Transcript Unavailable.