छुट्टा जानवरों के चलते सैकड़ों बीघा जमीन खाली पड़ी है उसमें युवक क्रिकेट खेल रहे हैं
क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर गंन्दगी दूर करने को समाजसेवी सफाई कर गन्दगी दूर कर रहे हैं
जिले के संग्रामपुर विकासखंड में अलाव नहीं जलाए गए हैं जिसके चलते लोग परेशान हो गए हैं मां कालिका धाम में फेंके गए कागज तथा बरसाती को जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं
प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मेदिब्यांग शौचालय नहीं था जिसके चलते दिव्यांग शौचालय का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया इससे दिव्यांग बच्चे खुश हो गए हैं
क्षेत्र में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है पशु भी ठंड से निजात पाने को कस्बे में अलाव तापते नजर आ रहे हैं
गंगापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण रोड के लिए परेशान हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं गांव को जाने वाले मार्ग को अन्यत्र बनवाने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा है
जिला मुख्यालय पर अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने से भब्य शोभायात्रा निकाली गई श्री राम के जयकारे से जिला गुंजायमान हो गया वहीं आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी
छुट्टा जानवरों के चलते सैकड़ों बीघा जमीन खाली पड़ी है उसमें युवक क्रिकेट खेल रहे हैं
मां कालिका धाम पर समाज सेवी आशीष सिंह सात दिवसीय कार्य क्रम का आयोजन कर रहे हैं मां कालिका का मन्दिर तीन कुन्तल फूलों से सजाया जाएगा
खबर अमेठी जनपद के कोतवाली अमेठी से पूरे शिवलाल मजरे दरखा थाना कोतवाली अमेठी तहसील व जनपद अमेठी निवासी अनारकली पत्नी राम लखन ने अमेठी कोतवाली में तहरीर दी की वह अपने घर में आग जलाने के लिए लकड़ी काट रही थी उसे दौरान प्राथमिक की गांव के ही आशुतोष दुबे पुत्र बैजनाथ दुबे सौरभ पुत्र आशुतोष दुबे जो दबंग प्रकृति के व्यक्ति हैं प्राथमिक के घर में घुस गए और प्रार्थी को मिलने वाले आवासीय पट्टे से घर हटाने को कहा उसे दौरान प्रार्थी की आशुतोष दुबे से बहस हुई और उन लोगों ने उनको मारा पीटा घसीटते हुए बाहर ले और जान से मारने की धमकी देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने अमेठी कोतवाली में कई बार लिखित रूप में दी लेकिन उस पर कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक अमेठी के पास एक पत्र लिखा।