उत्तेर प्रदेश राज्य के अमेठी जिले के हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गुरुवार को जनपद की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः दांदूपुर, बाहापुर, छीड़ा, रामचन्द्रपुर, गुलालपुर, रौजा, अरियावॉ, रजनपुर, कमरौली, कठौरा, इंदरिया, बाहरपुर में किया गया। उक्क्त कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया।