Transcript Unavailable.

कृत्रिम तालाब में किया जाएगा मूर्ति विसर्जन

प्रखंड के नया बाजार, पुराना बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती पूजन समारोह शांति पूर्ण तरीके से करने एवं विसर्जन करने के साथ साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी प्रकार की कोई अशांति, तनाव व अनहोनी को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने को निर्देश दिया गया है।पूजा एवं विसर्जन के दौरान आपसी सौहार्दपूर्ण बनाए रखने को लेकर पुजा समिति के सदस्यों एवं आम लोगों को निर्देश दिया गया है।शांति व्यवस्था को लेकर केसठ में जीविका बीपीएम धर्मवीर गुप्ता व पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा को तथा किरनी में प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन व पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को लगाया गया है। वही नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करने एवं विसर्जन करने को लेकर लोगों से अपील की है।

जैसा की आपको पता ही है की वसंत ऋतू को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और वसंत पंचमी का त्यौहार भी वसंत ऋतू में ही मनाया जाता है जी हां दोस्तों बसंत पंचमी मुख्य रूप से प्रकृति और भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ त्योहार है, जो बसंत के आने तथा ठंडी के जाने का संकेत देता है,जब फूलों पर बहार हो , जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं, खेतों में सरसों और आमों के पेड़ों पर बौर आने लगते हैं तब वसंत पंचमी का त्योहार आता है।बसंत उत्सव बसंत ऋतु की ताजगी एवं खूबसूरती का उत्सव होता है इसका आगमन सभी के मन में एक अलग ही तरह की सकारात्मक ऊर्जा भर देता है। यह खुशियों के साथ-साथ शिक्षा, ज्ञान और समृद्धि का भी त्योहार है। इस दिन शहरों ,गांवों ,टोलो और कस्बों में सभी लोग खास कर नवयुवक और विद्यार्थीगण छोटे छोटे बच्चे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.तो आइये हम सब भी इस खुशनुमा ऋतू और उत्सव का आनंद उठाये। साथियों आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

महाशिवरात्रि हेल्थ हॉस्पिटल के द्वारा गांव में निशुल्क जांच की गई एवं दवाइयां बांटी गई गांव में लगातार लोगों के बीच में दवाइयां बात करके स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी दी गई महाशिवरात्रि अस्पताल के द्वारा डॉक्टर एक का कहना है कि लगातार लोगों को स्वास्थ्य जोड़ा जाए और उचित इलाज किया जाए

डुमराव अंचल कर्मी के द्वारा NOC के एवज में खर्चा-पानी मांगने पर भड़के जनप्रतिनिधि

केसठ।सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी आखिरी चरण में है। पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती के विभिन्न रूपों को अंतिम रूप देने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। कारीगर और मूर्तिकारों ने बताया कि मूर्ति बनाने के लिए वह पिछले दो महीने से डेरा डाले हुए हैं और दिन-रात एक कर मूर्तियों को तैयार करने में लगे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी मूर्तियों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार परिस्थिति विपरित है। मांग में वृद्धि की बजाय कमी आयी है।प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर दिन प्रतिदिन उत्साह बढ़ता जा रहा। सरस्वती पूजा इस बार 14 फरवरी को है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन यानी पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा होती है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कारीगर प्रतिमा निर्माण में जुट गए है। विभिन्न संगठन व शिक्षण संस्थान मां सरस्वती की पूजा की तैयारी में जुट गए है। बाजारों में दुकानों पर भी मां सरस्वती की छोटी आकर्षक मूर्ति, हंस पर सवार, वीणावादिनी समेत अन्य रूपों में एलईडी लाइट व अन्य सामान से सुसज्जित मूर्ति मिल रही हैं। कैलेंडर की दुकानों पर भी मां सरस्वती के आकर्षक कैलेंडर दिखाई दे रहे हैं। हवा के साथ धूप निकलते ही मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर जुटे हैं।

मौसम का हुआ बदलाव आज हुई बारिश जिसके कारण ठंड की हुई बढ़ोतरी

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा आम के बगीचे की रखरखाव की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

मौसम ने करवट ठंड के साथ वारिस भी शुरू आम जीवन पर होगा प्रभाव लगातार मौसम विभाग की द्वारा सूचना दिया गया कि लगातार दो दिनों तक बारिश की संभावना है और ठंड बढ़ेगी और इस ठंड में भी मौसम गड़बड़ रहेगा और हवाई चलेगी और इसको लेकर के सब लोग लेटर है और इस पर आम जीवन पर ज्यादा काफी प्रभाव पड़ सकता है खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही खास प्रभाव पड़ेगा