बिहार राज्य के बक्सर जिला से सुरेश सागर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि फर्जी खबर नही चलना चाहिए। फर्जी खबर चलाना दंडनीय अपराध है और इस पर क़ानूनी कार्यवाई हो सकती है।पत्रकारिता निष्पक्ष भाव से करना चाहिए और सच्चाई को दिखाना चाहिए । फर्जी खबर से लोगों को नुकसान होता है।

Transcript Unavailable.

बक्सर इटाढी गुमटी जाम होने लोगों को हो रही परेशानी बहुत सारे छात्रों का परीक्षा छूट जाता है और बहुत सारे परेशानी का सामना करना पड़ता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बोलेंगे तो बदलेगा का मतलब है की समस्याओं को जब तक नहीं बोलेंगे बदलेगा नहीं इसलिए बोलिए। आप तीन नंबर का बटन दबाकर और अपनी समस्याओं का समाधान पाइये।

मजदूर की गोली मारकर की गई हत्या बताया जा रहा है इजरी गांव के हैं बक्सर के खबर

केसठ।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे हैं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सी एस डबल्यू तुहिन कुमार सिंह के नेतृत्व में भौटली काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को पंचायत स्तरीय एक कार्यक्रम आयोजित बैठक की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत सरपंच रामाशीष यादव और फाउंडेशन के समन्वयक चंदन कुमार उपस्थित रहे।सभा में उपस्थित लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज, यौन शोषण, आर्थिक शोषण, मानसिक तनाव, शिक्षा से वंचित आदि के बारे जागरूक किया गया एवं शपथ पत्र भरवाया गया। ताकि प्रखंड सहित पूरे देश बाल विवाह मुक्त हो सके।मुख्य अतिथियो ने कहा की सुरक्षित बचपन प्रत्येक बच्चे का अधिकार के तहत 21 वर्ष के कम उम्र के लड़के एवं 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का विवाह करना कानूनी जुर्म है।ऐसा करने पर एक साल की सजा सहित दो लाख रुपए जुर्माना लग सकता है।वही सरपंच ने कहा की बाल विवाह एक अभिशाप है जिससे घर ही नही बल्कि पूरा समाज पर पर प्रभाव पड़ता है।जो समाज के लिए घातक है।बैठक के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही नाबालिको के लिए निशुल्क योजना स्पॉन्सरशिप योजना, एक्सफॉर्म परवरिश योजना आदि से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई।बैठक में सीएसडब्ल्यू गीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

बक्सर में ट्रैकों व बसों इ रिक्सा व मोटर साइकिल से लगा जाम Up se बिहार buxar एंबुलेंस भी फसा हुआ है जाम में हो सकता है रोगियों की मौत

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शनिवार रामपुर गांव में मामूली घरेलू समस्याओं को लेकर हुई विवाद में एक बेटा ने अपनी मां और दो भाइयों को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। सर में चाकू लगने से उसकी मां रामदासो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं। जख्मी महिला सहित दोनों भाइयों फौजदार महतो व राहुल कुमार का इलाज पीएचसी केसठ में कराया गया। इस संबंध में जख्मी महिला द्वारा अपने पुत्र पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चाकू मारने वाले आरोपी भरत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है, कि आरोपी नशा का आदि है। जो नशे की हालत में अपनी मां सहित भाइयों को चाकू मारा ।